ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद आजमगढ़ में 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है आने-जाने वाले व्यक्तियों का नाम , पिता का नाम , गांव , थाना , जनपद , वाहन का प्रकार , वाहन नंबर , वाहन में कितने लोग बैठे हैं , जाने का कारण , मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर बैरियर पॉइंट पर रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है गलत पाए जाने पर उनके विरुद्ध धारा 505,188,269,511 IPC व एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा (03) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।