आजमगढ़: महाराणा प्रताप सेना के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बरदह के बकेश गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र सुल्लर को सोमवार को मनोनीत किया गया
आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बरदह के बकेश गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र सुल्लर को सोमवार को मनोनीत किया गया। इस दौरान सेना प्रमुख बिजेन्द्र सिंह द्वारा नवनियुक्त रामवृक्ष को मनोनयन पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सेना प्र्र्र्रमुख्र बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि महाराणा प्रताप सेना का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, तबके को महाराणा प्रताप के नीतियों से सम्बद्ध करते हुए समाज को नई दिशा देना हैं ताकि सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, भारत के नवनिर्माण में सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम साबित हो सकें। उन्होंने रामवृक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए अपेक्षा किया कि संगठन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं में राष्ट्रीय सोच व स्वाभिमान का संचार करेंगे।
वहीं महाराणा प्रताप सेना के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहाकि अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष रामवृक्ष अपने समाज के सभी जागरूक युवाओं को संगठन से जोड़कर सेना को मजबूती प्रदान करेंगे।
नवननियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देने वालों में महाराणा प्रताप सेना प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार सिंह, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला संगठन मंत्री जय सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रजवंत सिंह बब्बू, नगर अध्यक्ष दिनेश खंडेलिया, मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष जहानागंज अमित गुप्ता सहित काफी संख्या में महाराणा प्रताप सेना के लोग उपस्थित थे।।
(बिजेन्द्र सिंह)
सेना प्रमुख