आजमगढ़ : ई-गवर्नेन्स से सम्बन्धित उत्कृष्ट नवप्रयोगों से सम्बन्धित पुरस्कार प्राप्त किये जाने हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई

प्रेस नोट
आजमगढ़ 25 जुलाई– मुख्य विकास अधिकाररी श्री आनन्द कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ई-गवर्नेन्स सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसमें केन्द्र सरकार/राज्य सरकार व केन्द्रशासित प्रदेश के संगठनों/अधिकारियों द्वारा ई-गवर्नेन्स से सम्बन्धित उत्कृष्ट नवप्रयोगों को पुरस्कृत किया जाता है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सम्मेलन में 1- Excellence in Government Process Re-engineering for Digital Transformation. (2)- Excellence in providing Citizen Centric Delivery. (3)- Excellence in District level Initiative in e-Governance. (4)- Outstanding research on Citizen Centric Services by Academic/Research Institution (5) Excellence in Adopting Emerging Technologies, पाँच श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार दिये जाने है।
उक्त पाँच श्रेणियों में दिये जाने वाले पुरस्कार हेतु नामांकन एवं सम्बन्धित विस्तृत विवरण भारत सरकार द्वारा लांच किये गये पोर्टल www.nceg.gov.in पर अवलोकनीय है। पुरस्कार प्राप्त किये जाने हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अपील किया है कि अपने विभाग से संबंधित ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट नवाचार को पुरस्कृत किये जाने हेतु अपनी प्रविष्टि पोर्टल पर आनलाइन भेजें, जिससे ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट नवपहलों को पुरस्कृत किये जाने के साथ ही उनके कार्यों की पहचान पूरे देश में हो सके।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-25.07.2022——–