आजमगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का होगा आयोजन

प्रेस नोट

आजमगढ़ 25 जुलाई– भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन कराया जा रहा है।

इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय, आजमगढ़ सैयद अब्बास रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद आजमगढ़ में भी शासन के निदेशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस पर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर @2047 के रूप में आगामी 26 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे से नेहरू हाल, जिला पंचायत आजमगढ़ में एवं 30 जुलाई 2022 को आडिटोरियम, राजकीय मेडिकल कालेज, आजमगढ़ में अपरान्ह 2ः00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभाग से संबंधित योजनाओं जैसे सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि योजनाओं का प्रदर्शन एवं संक्षिप्त ऑडियो वीडियो चलचित्र तथा भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम द्वारा बनाए गए चलचित्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किए गए उत्तम कार्य के लिए संबंधित कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर 200 से 400 लोगों के सम्मिलित होने की व्यवस्था की जाएगी एवं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराया जाएगा तथा विद्यार्थियों को बिजली महोत्सव से संबंधित जानकारी भी आयोजित कार्यक्रम में उपलब्ध कराई जाएगी।

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के लिए उप महाप्रबन्धक एनटीपीसी, टाण्डा, परवेज खान को जिला नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पिछले 75 वर्षों में राज्य द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए आगामी 25 वर्षों के लिए रोड मैप पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-25.07.2022——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot