पीलीभीत : जेल से कुछ पल के लिए बाहर आया कैदी, शादी करने के बाद पहुंचा फिर से जेल -फिर जाने क्या हुआ

पीलीभीत। जिले में अनोखी शादी का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर जेल से चार घंटे की परोल लेकर एक कैदी मंदिर पहुंचा जहां चार घंटे के भीतर उसने अपनी मंगेतर से शादी की और फिर वापस जेल पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक सोनम नाम की लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी एक लड़के ने शादी का झांसा देकर पहले उसका शोषण किया और अब शादी से इनकार कर रहा है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज कर उसे पकड़कर जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक 24 साल की सोनम ने शिकायत में बताया कि शाहजहांपुर के रहने वाले अमित कुमार से उसकी शादी तय हुई थी. शादी से पहले अमित कुमार ने उसका शोषण किया और फिर बाद में किसी बात पर मनमुटाव होने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद सोनम ने आरोपी अमित के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी जिसमें उसने बताया कि अमित ने उसका शारीरिक शोषण किया है. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाद में दोनों परिवारों के बीच सुलह-समझौता हुआ तो दोनों शादी के लिए राजी हो गए.
दोनों ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि वो आपस में शादी करना चाहते हैं जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को चार घंटे की परोल दी ताकि वो शादी कर सके. कोर्ट ने कहा कि दोनों आपस में शादी करें और इसका सबूत कोर्ट में दें. इसके बाद आरोपी अमित कुमार जेल से मंदिर पहुंचा जहां उसे सजाया गया और फिर दुल्हन सोनम भी सज-संवरकर मंदिर पहुंची. दोनों की शादी हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद रहे.
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot