थाना सरायमीर द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सरायमीर, आजमगढ़

पूर्व की घटना/ इतिहास की विवरण संक्षेप में- दिनांक 23.08.2022 को रात्रि मे उ0नि0 आसुतोष मिश्रा मय हमराह द्वारा देशी शराब के आगे रेलवे क्रासिंग के पास कस्बा सरायमीर से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक नफर अभि0 1. आमिर पुत्र रईश अहमद सा0 पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष को समय करीब 23.10 बजे गिरफ्तारी किया गया, जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 172/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 172/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त-
आमिर पुत्र रईश अहमद सा0 पठान टोला कस्बा व थाना सरायमीर आजमगढ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 आशुतोष मिश्रा हे0का0 नफीस अहमद सिद्दीकी का0 हिमांशू सिंह का0 संदीप यादव का0 प्रणय कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ ।
का0 उपेन्द्र कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot