थाना- मेंहनगर, जनपद आजमगढ़
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- वादी ओंकार सरोज ग्रा0 जाफरपुर थाना मेंहनगर , जनपद- आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी कि मेरे पिता चन्द्रशेखर जो थाने के चौकीदार दिनांक 13.06.22 को सायं 07.30 बजे जाफरपुर बाजार से घर आ रहे थे कि बीच रास्ते में सीताराम यादव के खेत के पास नहर की पुलिया पर पाँच से छः की संख्या में कुछ लोग मुँह बाँधकर घात लगाये अचानक हमला कर दिये। ये जब तक कुछ समझ पाते कि इन्हे बुरी तरह पीटने लगे । लाठी डण्डे की आवाज सुनकर दूर से एक राहगीर किसी अनहोनी की आशंका में चिल्लाया और जब तक वह दौड़ाकर पास आये सभी हमलावर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में ताना स्थानीय पर मु.अ.सं. 192/22 धारा 34/323,308 भादवि पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान 304 भादवि की बढ़ोत्तरी हुई।
गिरफ्तारी की विवरण – दिनांक- 24.08.2022 को श्री बसन्तलाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभय सरोज उर्फ अभय पासी पुत्र चन्द्रभूषण पासी सा0 जाफरपुर थाना मेंहनगर आजमगढ को समय 06.55 बजे जाफरपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान– जाफरपुर बाजार व दिनांक 24.08.22 समय 06.55 बजे
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 192/22 धारा 34/323/308/304 भादवि थाना मेंहनगर आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त – अभय सरोज उर्फ अभय पासी पुत्र चन्द्रभूषण पासी सा0 जाफरपुर थाना मेंहनगर आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- SO श्री बसन्तलाल मय हमराह, का0 हिमान्शु गिरी , का0 सोनू यादव, का0 वसीम अकरम, म0का0 रोशनी बोस थाना मेंहनगर आजमगढ