आजमगढ़ : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीपी मण्डल की मनाई गई 105वीं जयंती

प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। राष्ट्रीय विद्यार्थी चेतना परिषद् के तत्वावधान में मंडल आयोग के जनक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीपी मण्डल की 105वीं जयंती का आयोजन बुधवार को नेहरू हाल में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रो लक्ष्मण यादव मौजूद रहे। वहीं अध्यक्षता शिवचन्द राम व संचालन एड विमला यादव ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो लक्ष्मण यादव ने कहाकि दुनिया चांद पर जा रही है और सुल्तान हमसे गाय, गोबर, गोमूत्र में फंसाना चाह रहा है। ये अम्बेडकर के सपनों का भारत नहीं है। इस देश में जब स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन होना चाहिए तब ऐसे समय में विष्णु मंदिर, शिव मंदिर, मंदिर आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज स्कूलों में किताबें नहीं है, पांच महीने हो गए। बताइए कौन-सा भारत बनाएंगे।
वरिष्ठ समाजसेवी बाबू श्री राम यादव ने कहाकि हमें शुमार किया आदमी में कब तूने, अब इससे ज्यादा और क्या सजा दोगे। हमें तो बीच रास्ते में अलग कर दिया गया, वरना एक-एक को मंजिल का पता देते।
अध्यक्षीय संबोधन में शिवचन्द राम ने कहाकि मंडल आयोग की सिफारिशें आज मात्र दस प्रतिशत हीं लागू है। हम मुल्क के बादशाह से यह मांग करते है कि पिछड़े समाज, वंचित समाज को यदि विकास की मुख्यधारा में लाना है तो मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करें।
संचालिका एड विमला यादव ने कहाकि मंडल साहब को सच्ची श्रद्धाजंलि तब होगी जब मंडल आयोग की पूरी सिफारिशें लागू की जाएगी। प्रमोशन में आरक्षण लागू किया जाए। अंत में आंगतुकों के प्रति कार्यक्रम संयोजक एड केके यादव ने आभार जताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक में एड केके यादव, हरिकेश महाप्रधान, लालजीत क्रांतिकारी, सतीश, विकास, जितेन्द्र, हरिकृष्ण, छाया, संजय, संजय निषाद, कामरान, पवन वर्मा, राहुलकांत यादव, आदि मौज्ूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot