लखनऊ। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और यूपी की मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को फरारी के दौरान मदद करने में चिन्हित किये गये पांच लोग फरार हैं. ये लोग पुलिस के बुलाने पर बयान देने भी नहीं आये. इनमें तीन युवक लखनऊ और दो गाजीपुर के हैं. पुलिस का दावा है कि इनकी मदद से ही अब्बास अंसारी लखनऊ से दिल्ली, पंजाब व राजस्थान तक गया. वहीं, पुलिस ने पंजाब और राजस्थान सीमा पर शुक्रवार को भी दबिश दी.
मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में ही अब्बास के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारन्ट जारी हुआ था. इसके बाद से ही वह फरार है. उसकी तलाश में पांच से ज्यादा टीमें लगी हुई है. कोर्ट भी भगोड़ा घोषित कर चुकी है. पुलिस को यह पता चल गया था कि अब्बास फरारी के दौरान किसके सम्पर्क में लगातार रहा और कहां-कहां छिपा.
उसने जो जगह एक बार इस्तेमाल की, दूसरी बार वहां नहीं गया. भगोड़ा घोषित होने के बाद पुलिस ने इन लोगों को चिन्हित किया और पूछताछ करने के लिये बुलाया। ऐसे पांच लोग घर से फरार हो गये. डीसीपी कासिम आब्दी का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जायेगी. इनके बारे में कुछ और तथ्य जुटाये जा रहे हैं. दो दिन पंजाब और राजस्थान में अब्बास की लोकेशन मिलने पर पुलिस की एक टीम गुरुवार को पंजाब-राजस्थान सीमा पर पहुंच गयी थी. यहां उसने शुक्रवार को भी दो स्थानों पर दबिश दी पर उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने वहां भी मुख्तार के करीबी रहे दो व्यापारियों से पूछताछ की.