मीरजापुर : गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः 03.09.2022
मीरजापुर पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थानाध्यक्ष चील्ह-अजीत कुमार श्रीवास्तव मय टीम द्वारा थाना चील्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-104/2022 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ₹ 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 03.09.2022 को मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्त विजय कुमार जायसवाल पुत्र बृजलाल जायसवाल निवासी बरौत बाजार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पेशेवर एवं शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने गैंग का लीडर है तथा गैंग के अन्य सदस्यों व स्वयं के भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने का अपराध कारित करता है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
विजय कुमार जायसवाल पुत्र बृजलाल जायसवाल निवासी बरौत बाजार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ।
आपराधिक इतिहास —
1-मु0अ0सं0-37/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर ।
2-मु0अ0सं0-104/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष चील्ह मय टीम ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot