आजमगढ़ : शिक्षक पर्व के आज चौथे दिन श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
प्रेस नोट
आजमगढ़ 08 सितम्बर– शिक्षक दिवस के परिप्रेक्ष्य में पाँच दिवसीय शिक्षक पर्व के आज चौथे दिन श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आज़मगढ़ में “भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों के योगदान” विषय पर श्रीमती स्मिता मिश्रा, अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई।
प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का अवलोकन किया गया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्राओं को पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों तथा पुस्तकों के महत्व को रेखांकित किया गया।
इस आयोजन के समापन पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सुधीर अग्रवाल एवं प्राचार्या प्रोफ़ेसर जूही शुक्ला द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, समस्त स्टाफ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-08-09-2021—–