जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
गोरखपुर 02 मई, 2020 : कोविड-19 से सुरक्षात्मक उपायों के तहत सभी यात्री गाड़ियों (मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी) का निरस्तीकरण 17 मई,2020 को 24.00 बजे तक बढ़ाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे से प्रस्थान करने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियाँ 17 मई,2020 को 24.00 बजे तक निरस्त रहेंगी । अतएव सभी से अनुरोध है कि कोई भी व्यक्ति स्टेशन पर न आवे।हालांकि राज्य सरकारों के अनुरोध पर विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों व अन्य व्यक्तियों को ले जाने के लिये जब भी योजना बनेगी, श्रमिक विशेष गाड़ियां चलायीं जायेंगी। श्रमिक विशेष गाड़ियों से यात्रा के लिये, सम्बन्धित राज्य सरकार से सम्पर्क करें। माल एवं पार्सल गाड़ियों का परिचालन पूर्ववत जारी रहेगा ।देश के सम्मुख इस विषम परिस्थिति में भारतीय रेल अधिकारी एवं कर्मचारी सभी भारतीयों की सेवा के लिये प्रतिबद्व हैं। इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है।
गोरखपुर 02 मई, 2020 : कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं इसके फैलाव पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये 17 मई,2020 तक लागू लाॅकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामानों का परिवहन मालगाड़ियों एवं पार्सल विशेष गाड़ियों के माध्यम से पूरे देश में किया जा रहा है।पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में संचालित की जा रही 00553/00554 गोरखपुर- काठगोदाम-गोरखपुर पार्सल विशेष गाड़ियों के संचलन तिथियों में रेलवे प्रशासन द्वारा विस्तार करने का निर्णय किया गया है।फलस्वरूप 00553 गोरखपुर -काठगोदाम पार्सल विषेष गाड़ी 04, 06, 08, 10, 12 एवं 14 मई,2020 को गोरखपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 08.05 बजे, गोण्डा से 09.35 बजे, लखनऊ से 11.40 बजे, बरेली से 15.30 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, रूद्रपुर सिटी से 17.50 बजे एवं लालकुंआ से 18.25 बजे छूटकर 19.00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 00554 काठगोदाम-गोरखपुर पार्सल विशेष गाड़ी 05, 07, 09, 11, 13 एवं 15 मई,2020 को काठगोदाम से 07.00 बजे प्रस्थान कर लालकुंआ से 07.40 बजे, रूद्रपुर सिटी से 08.15 बजे, रामपुर से 09.30 बजे, बरेली से 10.40 बजे, लखनऊ से 14.30 बजे, गोण्डा से 16.35 बजे एवं बस्ती से 18.00 बजे छूटकर 19.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।सभी इच्छुक व्यापारियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से अपील है कि रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही इस सुविधा का लाभ उठावें ।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,
गोरखपुर।