प्रेस नोट
आजमगढ़ 13 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता संबंधित 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यां की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर थाना कन्धरापुर में 40 क्षमता का बैरक व 01 विवेचना कक्ष का निर्माण, थाना रौनापार में 32 क्षमता का बैरक व 01 विवेचना कक्ष का निर्माण एवं महराजगंज, अतरौलिया व अहिरौला में बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था प्रा0खण्ड लो0नि0वि0 को निर्देश दिये कि उक्त निर्माण कार्यां को जल्द से जल्द गुणवत्तापरक पूर्ण करायें।
20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण समय से पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि समय से निर्माण कार्य को पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो परियोजनायें पुलिस विभाग से संबंधित हैं, उसे तत्काल गुणवत्तापरक पूर्ण करायें। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था नि0ख0-5 लो0नि0वि0 को निर्देश दिये कि पर्ट चार्ट उपलब्ध करायें तथा निर्माण कार्य को गुणवत्तापरक पूर्ण करायें एवं अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन आजमगढ़ का निर्माण कार्य समय से पूर्ण करायें।
हरिऔध कला केन्द्र की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सी एण्ड डीएस को निर्देश दिये कि लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, पार्किंग को क्रियाशील करायें एवं इन्स्ट्रूमेन्ट की व्यवस्था करायें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड 02, 05 लो0नि0वि0, पैकफेड, जल निगम, यूपी सिडको, यूपीपीसीएल एवं सी एण्ड डीएस कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यां की समीक्षा की गयी एवं जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्थायें निर्माण कार्यां को समय से पूर्ण करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उमेश कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, डीईएसटीओ श्री आरडी राम एवं समस्त कार्यदायी संस्था के अधि0 अभियन्ता व प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-13-09-2021—–