आजमगढ़ :बेरोजगार व्यक्ति सेवा उद्योग के लिए प्रोजेक्ट कास्ट 20 लाख रूपये तक आवेदन कर सकते हैं – जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

प्रेस नोट

आजमगढ़ 27 सितम्बर– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम“ (पीएमईजीपी) के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए बेरोजगार व्यक्तियों से आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विनिमार्ण कार्य प्रोजेक्ट कास्ट 50 लाख रूपये तथा सेवा उद्योग के लिए प्रोजेक्ट कास्ट 20 लाख रूपये तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक से स्वीकृत प्रोजेक्ट की धनराशि का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग के पुरूष एवं 5 प्रतिशत अन्य सभी आरक्षित वर्ग एवं महिला लाभार्थी को स्वयं का अंशदान के रूप में वहन करना होगा। उपरोक्त योजना में बैंकों से स्वीकृत/वितरित होने वाले शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के (पुरूष) लाभार्थियों को 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान व अन्य सभी आरक्षित वर्ग एवं महिला लाभार्थियों को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान का लाभ अनुमन्य है तथा ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के (पुरूष) लाभार्थियों को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान व अन्य सभी आरक्षित वर्ग एवं महिला लाभार्थियों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान का लाभ अनुमन्य है।

उपरोक्त के अतिरिक्त पं0 दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पीएमईजीपी योजनान्तर्गत 25 लाख रू0 तक के प्रोजेक्ट कास्ट की स्थापित इकाईयों को मार्जिन मनी अनुदान के अतिरिक्त 03 वर्ष तक (अधिकतम 13 प्रतिशत तक) के ब्याज की प्रतिपूर्ति खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ब्याज अनुदान के रूप में की जायेगी। आवेदन पत्र पीएमईजीपी की वेबसाइट www.kviconline.gov.in/pmegp पर एजेन्सी के रूप में KVIB आप्शन पर सेलेक्ट कर सकते है। अधिक जानकरी हेतु जनपद के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिधारी, आजमगढ़ से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-27-09-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot