आजमगढ़ : 30 सितम्बर 2022 को रोजगार मेला/कैम्पस सलेक्शन का होगा आयोजन

प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 सितम्बर– क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि ग्लोबलाइजेशन एवं उदारीकरण के वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों के दृष्टिगत बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों की श्रृंखला चलायी जा रही है। रोजगार मेलों की इसी कड़ी में दिनांक 30 सितम्बर 2022 को रोजगार मेला/कैम्पस सलेक्शन का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई हर्रा की चुंगी, आजमगढ़ में किया जा रहा है, जिसमें प्राइवेट कम्पनियों द्वारा आईटीआई योग्यताधारी, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं उच्च योग्यताधारी बेरोजगारो का चयन किया जायेगा। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम पेंज के पापप (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आईडी का प्रयोग कर आन-लाईन रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अन्य बेरोजगार अभ्यर्थी मेले में अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि अन्य दस्तावेज के साथ सीधे प्रतिभाग कर सकते हैं। बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/लिखित परीक्षा की सूचना मैसेज/ई-मेल द्वारा दी जायेगी। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-28-09-2021—–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot