प्रेस-विज्ञप्ति
पूर्व का विवरण – थाना स्थानीय पर वादी ओमकार सरोज पुत्र चन्द्रशेखर सा0 जाफरपुर थाना मेहनगर आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर बाबत पाँच से छः व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा अपने पिता चन्द्रशेखर को मारना पीटना जिससे उनके बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त होने पर थाना स्थानीय पर दिनांक 14.6.22 को मु0 अ0 सं0 192/22 धारा 34,323,308 भादवि पंजीकृत हुआ मजरुब के दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 304 भादवि की बढोत्तरी किया गया तथा दौराने विवेचना अभियुक्त 1.बाबूलाल सरोज पुत्र सुभाष सरोज 2. अभय सरोज पुत्र चन्द्रभूषण सरोज 3. आकाश सरोज पुत्र रामअवतार सरोज 4. विशाल सरोज पुत्र रनमेजय सरोज 5. अरुण सरोज पुत्र रामधारी सरोज व 6. अंगद सरोज पुत्र विरेन्द्र सरोज समस्त निवासी ग्राम जाफरपुर थाना मेहनगर आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया क्रम सं0 2 से 6 तक के अभियुक्त को पूर्व तिथी मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अभियुक्त 1.बाबूलाल सरोज पुत्र सुभाष सरोज काफी दिनो से फरार चल रहा है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक 28.9.22 को थाना स्थानीय के उ0 नि0 ओमप्रकाश नारायण सिह मय हमराहियान द्वारा मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत 82 सीआरपीसी के नोटिस की तामिला अभियुक्त बाबूलाल सरोज उर्फ पिन्टू सरोज पुत्र सुभाष सरोज सा0 जाफरपुर थाना मेहनगर आजमगढ सम्बन्धित मु0 अ0 सं0 192/22 अन्तर्गत धारा 34/323/308/304 भादवि के घर ग्राम जाफरपुर में नियमानुसार डुगडुगी पिटवाकर तामील किया गया