प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 सितम्बर– सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) के अंतर्गत दिनांक 27 सितम्बर 2022 को श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में श्रीमती गज़ाला परवीन अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग द्वारा ’विविधता में एकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, बिहार, कश्मीर इत्यादि राज्यों की वेशभूषा धारण कर यह संदेश दिया कि हिन्द देश के सभी जन एक हैं।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती गज़ाला परवीन ने कहा कि प्रान्तीय संस्कृतियां पृथक होते हुए भी हमारी मूल संस्कृति भारतीय है, जो सभी संस्कृतियों को एकता के सूत्र में पिरोए हुए है, जो हमारे देश की विशिष्ट पहचान है।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो0 जूही शुक्ला, कार्यक्रम की सहायक संयोजिका डॉ0 दीपिका दुबे एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-28-09-2021—–