लखीमपुरखीरी। समाजवादी पार्टी ने गोला गोकर्ण नाथ विधानसभा उपचुनाव के लिये विनय तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. सपा की लखीमपुर खीरी इकाई ने उनके नाम का ऐलान किया. इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के अरविंद गिरी ने विनय तिवारी को हराया था. हाल में अरविंद गिरी के निधन हो जाने के कारण इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. गोला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक तैयारियां जहां तेजी से चल रही हैं. वहीं राजनीतिक दलों ने भी जोर पकड़ लिया है. गोला विधानसभा सीट की अगर बात की जाए तो यहां पहली बार उपचुनाव होने जा रहा है. पांच बार के विधायक रहे अरविन्द गिरि के निधन के बाद रिक्त सीट पर तीन नवम्बर को मतदान होगा.
गोला विधानसभा का गठन होने के बाद इस सीट पर पहला चुनाव वर्ष 2012 में हुआ था. इस चुनाव में यह सीट सपा के खाते में गई और विनय तिवारी विधायक चुने गए. इसके बाद इस सीट पर अगला चुनाव 2017 में हुआ है. पूर्व विधायक अरविन्द गिरि भाजपा से व सपा से विनय तिवारी चुनाव मैदान में थे. अरविन्द गिरि करीब 55 हजार वोटों से जीते. विनय तिवारी को हार का सामना करना पड़ा. अगले 2022 के चुनाव में इस सीट से अरविन्द गिरि फिर भाजपा से ही जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस बार वह करीब 29 हजार वोटों से जीते थे. गोला विधानसभा सीट की अगर बात की जाए तो गठन के बाद यहां अब तक तीन चुनाव हुए हैं. इसमें एक बार सपा ने जीत हासिल की है दो बार भाजपा को जीत मिली है.
2012 से अस्तित्व में आई गोला विधानसभा क्षेत्र का ज्यादातर इलाका पहले हैदराबाद विधानसभा में आता था. परिसीमन के बाद गोला विधानसभा नई सीट बनी. 2012 में पहली बार चुनाव हुआ. इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले विधायक अरविन्द गिरि का बीते छह सितम्बर को हार्ट अटैक से निधन हो गया. इसके बाद रिक्त हुई इस सीट पर पहली बार इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने तीन नवम्बर को मतदान की तिथि निर्धारित की है.