AZAMGARH : श्रीपद नाईक, राज्य मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई बैठक
प्रेस नोट
आजमगढ़ 09 अक्टूबर– श्रीपद नाईक, मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार, स्वतंत्र प्रभार (पोर्ट्स, शिपिंग, वाटरवेज एंड टूरिज्म) की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक की गई।
इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना, जल जीवन मिशन, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना योजना, पीएमजीएसवाई, सर्व शिक्षा अभियान, पेयजल आपूर्ति योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास व पेंशन योजना, मनरेगा, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सहित एफपीओ की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 2264 स्वयं सहायता समूह बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष 2249 स्वयं सहायता समूह बनाया गया है एवं पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों का आधार सीडिंग अभियान चलाकर कराया जा रहा है। पेयजल आपूर्ति योजना 4 हैं, जो पूर्ण हो चुके हैं एवं 3 सीवर की योजना है, उस पर कार्य चल रहा है। जननी सुरक्षा योजना में 78 प्रतिशत कार्य हुआ है एवं आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत किया जा चुका है। आगे उन्होंने बताया कि जनपद में 39 एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) गठित है, जो सब्जी, सीड एवं क्रॉप पर कार्य कर रहे हैं और उत्पादों को एक्सपोर्ट करने की दिशा में कार्य चल रहा है।
मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा भारत सरकार की जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसकी अपने स्तर से बराबर मानिटरिंग करते रहें एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए टीम भावना के तहत भारत सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाएं।
इसी के साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए योजनाओं को क्रियान्वित कराएं।
मा0 मंत्री ने जननी सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं अंत में सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री केके सिंह, डीईएसटीओ श्री आरडी राम, बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज श्री ऋषिकांत राय सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-09-10-2021—–