झाँसी:मान्यवर साहब कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस

झांसी (09.10.22)

एसोसिएशन की जनपद इकाई झांसी के नेतृत्व में मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. साथ ही उनके जीवन के संघर्ष से प्रेरणा लेकर तथा उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर अपने हक और अधिकारों की लड़ाई को जारी रखने का भी प्रण लिया गया.

 

इसके साथ ही जनपद झांसी में सभी ब्लॉक इकाइयों के शीघ्र ही गठन पर भी रणनीति बनाई गई. पदोन्नति में आरक्षण एवं पुरानी पेंशन के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने तथा जनपद में अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षकों को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों से मिलकर उनके निस्तारण की भी योजना बनाई गई.

 

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश सचिव छोटे लाल गाडगे, प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, मण्डल कोषाध्यक्ष सीमा देवी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार घुरैया, सन्तोष कुमार, आदि शिक्षक मौजूद रहे. संचालन जिला महामंत्री अमित वर्मा ने तथा आभार जिलाध्यक्ष शशिकांत सहाय ने व्यक्त किया.