प्रेस- विज्ञप्ति
थाना अतरौलिया
ग्राम मझौली भदेवा में युवती के साथ घटित घटना का सफल अनावरण; हत्या का आरोपी इन्द्रेश गिरफ्तार ।
➡पूर्व का विवरण- दिनांक 19.10.2022 को श्री मूलचन्द्र पुत्र छट्ठू निवासी मझौली भदेवा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ ने थाने पर आकर लिखित सूचना दिया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री को उन्ही के गाँव का इन्द्रेश निषाद पुत्र लालचन्द निषाद निवासी मझौली भदेवा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ भगा ले गया है। इस सूचना पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0 349/22 धारा 366 IPC व 3(2)5A SC/ST Act पंजीकृत किया गया।
➡जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर द्वारा प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि इस मुकदमें से संबन्धित पीड़िता का शव ग्राम मझौली के पास में नहर के बगल अशोक यादव के झाड़ झंखाड़ वाले बगीचे में मिला है।
वादी मुकदमा की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 IPC व 3(2)5 SC/ST Act की बढ़ोत्तरी कर दी गयी एवं साक्ष्य संकलन हेतु जनपद की फील्ड युनिट की टीम व डाग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया।
➡गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक- 20.10.2022 प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया श्री नदीम अहमद फरीदी मय हमराह को सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त इन्द्रेश निषाद मदियापार बाजार में देखा गया है एवम् कही भागने कि फिराक में है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया मय हमराह द्वारा मदियापार बाजार में पहुँच कर एवं समय करीब 06.50 बजे प्रातः अभियक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
➡ पूछताछ अभियुक्त- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरा मृतिका/पीड़िता के साथ विगत सात वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हम दोनो एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे एवम् छिपकर मिलते थे। इस बात को मेरे व मृतका के परिवार वाले जानते थे एवम् कई बार मृतका के पिता व परिवार वालो ने मुझे व मेरे घर वालो को उलाहना भी दिया था। परन्तु मैने व मृतिका/पीड़िता ने प्रेम प्रसंग बन्द नही किया। इधर कुछ दिनों से मृतिका/पीड़िता के व्यवहार में कुछ परिवर्तन आ गया था। वह मुझसे कम बात करने लगी तो मैने पता तो ज्ञात हुआ कि वह आजकल किसी और लड़के से बातचीत करने व प्रेम करने लगी थी। इस पर मैने उससे पूछा तो वह मना की परन्तु वह मुझसे बातचीत कम करने लगी।
➡मृतिका/पीड़िता व्यूटीशीयन का कोर्स मदियापार से करती थी। वह रोजाना सवेरे 10 बजे अपने घर से जाती थी एवम् शाम को लगभग 5 बजे वापस आती थी। दिनांक 15.10.22 को वह सवेरे लगभग 9.30 बजे गाँव के बाहर नहर के पास मिली। हम दोनो कभी-कभी गाँव के बाहर गन्ने के खेत के पास मिलकर बातचीत करते थे। वहाँ पर मैं व मृतिका/पीड़िता गये। वहाँ पर एक लड़का पहले से मौजूद था। गन्ने के खेत में मृतिका/पीड़िता व उस अज्ञात लड़के ने मिलकर मुझे काफी मारा एवम् किसी पतले तार से मेरा गला कस कर मुझे वहाँ पर छोड़कर चले गये। मारपीट की बात मैने किसी को नही बताया।
➡शाम को मैं अपने घर से एक रस्सी व दो सर्जिकल सिरींज लेकर अपने गाँव के बाहर मृतिका/पीड़िता का इन्तेजार करने लगा कि लगभग 5 बजे शाम वह सामने से आते दिखी। नजदीक आने पर मैने कहा कि उधर बगीचे की तरफ चल तुझसे मुझे कुछ बातचीत करनी है। वह जाना नही चाह रही थी मैं उसे बहला फुसलाकर नहर के पार बगीचे में ले गया एवम् अपनी जेब से सिरिंज निकाल कर उसे डराया तथा रस्सी से उसका हाथ बाधने लगा कि वह डर जाए। इस पर वह जोर से चिल्लाने लगी तो मैने उसका मुँह अपने हाथ से कसकर दबा दिया। उसी दौरान कुछ लोग नहर के पास सड़क पर बातचीत कर रहे थे। मैं डर गया। मृतिका/पीड़िता मेरे हाथ हटाते ही फिर जोर से चिल्लाने का प्रयास की तो मैने अपने एक हाथ से उसका मुँह व एक हाथ से उसका गला दबा दिया। वह जोर-2 से सांस लेने लगी। मैं वहाँ से भाग गया। एक घण्टे बाद मैं वापस मौके पर आया। मृतिका/पीड़िता का शरीर ठण्डा पड़ गया था। मैने मृतिका/पीड़िता के शव को थोड़ा पीछे खींचकर उसे छिपा दिया। यह बात मैने किसी को नही बताया।
➡दि0 16.10.22 को भी मैने मौके पर जाकर मृतिका/पीड़िता के शव को देखा। दि0 17.10.22 को मृतिका/पीड़िता के पिता मुझसे मृतिका/पीड़िता के बारे में घऱ पर पूछने के लिए आये थे तो मैं वहाँ से भाग गया।
पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0सं0 349/22 धारा 302/201 IPC व 3(2)5 SC/ST Act थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त– 1. इन्द्रेश निषाद पुत्र लालचन्द निषाद निवासी मझौली भदेवा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
बरामदगी – अपहृता/मृतका का पैन कार्ड व निर्वाचन कार्ड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी श्री नदीम अहमद फरीदी 2. का0 मुन्दन कुमार, 3 का0 जय राय, 4. म0का0 अल्पना शर्मा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़