आजमगढ़। डिप्टी सीएम लाख औचक निरीक्षण कर ले पर सरकारी, कर्मचारी, डॉक्टर कितने भ्रष्ट हो चुके हैं कि अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। सरकार लाख दावे कर ले लेकिन धरातल पर स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही देख ही जाती है।
ताजा मामला आजमगढ़ का है जहां घायल बेटे को ठेले पर लेकर इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं 80 साल की बुजुर्ग। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने निर्दयता दिखते हुए कहा कि जाओ प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा लो। वीडियो में साफ दे सकते है कि बुजुर्ग अपने घायल बेटे को किस तरह ठेले पर ले जाता दिख रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में एक हड़कंप सा मच गया है। अब देखना ये होगा कि ऐसे डॉक्टर, कर्मचारियों के उपर किस प्रकार की कार्रवाई होती है जो की जो अपना ईमान,धर्म बेचकर ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त रहते हैं जिससे आम जनता को झेलना पड़ता है।