बलिया:सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बलिया पुलिस द्वारा आयोजित की गई रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़

प्रेस नोट जनपद बलिया

दिनांक 31.10.2022

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बलिया पुलिस द्वारा आयोजित की गई रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़

आज दिनांक 31-10-2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा “रन फॉर यूनिटी” 05 किमी0 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा भाग लिया।

इस मैराथन का शुभारंभ बलिया पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखाई गई तथा मैराथन दौड़ शहर के प्रमुख चौराहों/ स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर सकुशल संपन्न हुई ।
रन फॉर यूनिटी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
1. का0 छोटे लाल चौहान- प्रथम स्थान
2. का0 नन्दन यादव – द्वितीय स्थान
3. का0 संतोष कुमार पाल – तृतीय स्थान

सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot