आजमगढ़ : अपर जिलाधिकारी ने शासन द्वारा फसल अवशेष जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये
आजमगढ़ 01 नवम्बर– अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा फसल अवशेष जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होने कहा कि फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जानी वाली कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, स्ट्रारीपर, स्ट्रा रेक, बेलर तथा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यत्रं का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा, यदि कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम स्ट्रारीपर अथवा स्ट्राटेक एवं बेलर तथा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्र के बिना चलती हुई पायी जाती है तो तत्काल सीज की कार्यवाही की जायेगी व कम्बाईन स्वामी के व्यय पर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम लगवाने के उपरान्त ही छोड़ी जायेगी।
उन्होने समस्त कम्बाईन हार्वेस्टर स्वामियों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अन्दर उप कृषि निदेशक आजमगढ़, कार्यालय में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित शपथ-पत्र प्रस्तुत करते हुए कृषि विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें कि आपने अपनी कम्बाईन हार्वेस्टर में उपरोक्तानुसार अपेक्षित एटेचमेन्ट लगवा लिया गया है। यदि आप द्वारा निर्धारित अवधि में सक्षम अधिकारी (उप कृषि निदेशक, आजमगढ) के समक्ष शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो यह अवधारित किया जायेगा कि आप कम्बाईन हार्वेस्टर का वर्तमान में उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि आपको खरीफ फसलों की कटाई का कार्य करते हुए पाया जाता है तो आपकी कम्बाईन हार्वेस्टर को सीज करते हुए आपके विरूद्ध प्राथमिकी अंकित कराते हुए दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-01.11.2022——–
एक नज़र इस खबर पर भी —
आजमगढ़ 01 नवम्बर– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल दिनांक 12 फरवरी 2023 को पूर्ण होने के कारण गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में अवस्थित सभी मतदान केन्द्रो (यथा समस्त ब्लॉक कार्यालय, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, नगर पंचायत निजामाबाद एवं सरायमीर, जनपद मुख्यालय पर एसकेपी इण्टर कॉलेज, शिब्ली इण्टर कॉलेज, निसवां इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज एवं प्रा0पा0 सरर्फुद्दीनपुर) के अतिरिक्त समस्त तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रारूप-18 पर आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु आवेदकों को अर्हता दिनांक-01 नवम्बर 2022 से 03 वर्ष पूर्व भारत के किसी विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होने के प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन फार्म प्रारूप-18 के साथ संलग्न करनी होगी। इस हेतु आवेदक को गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए।
उन्होने उपरोक्त स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु इच्छुक स्नातक धारकों से अपेक्षा किया है कि वे अपना आवेदन फार्म-18 उपरोक्त उल्लिखित मतदान केन्द्रों पर अथवा सम्बन्धित तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ में दिनांक-07 नवम्बर 2022 के पूर्व जमा कर दें। प्रारूप-18 मतदान केन्द्र पर, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ में निःशुल्क उपलब्ध है।