आजमगढ़ : उत्तर कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष का जनपद में प्रथम आगमन कल

संशोधित विज्ञप्ति
प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
आजमगढ़ 8 नवंबर 2022 कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया उत्तर कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभारी पूर्वी जोन वीरेंद्र चौधरी (विधायक) का आजमगढ़ जनपद में प्रथम आगमन दिनांक 9 नवंबर 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे हो रहा है। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व मे आजमगढ़ पहुंचने पर प्रांतीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया जायेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष जी पूर्वाह्न 11:00 बजे निकट एफसीआई गोदाम जाफरपुर पहुंच कर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निकाय चुनावों के संदर्भ में कांग्रेस के जिला एवं ब्लॉक न्याय पंचायत पदाधिकारियों एआईसीसी पीसीसी सदस्यों सभी फ्रंटल संगठनो विभागों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों एवं विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशियों तथा सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से विचार विमर्श करेंगे। और कांग्रेसजनों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मणीन्द्र मिश्र सचिव मनोज कुमार गौतम भी शामिल होगे। बैठक के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष सठियांव पहुंच कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वः लालसा राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे तत्पश्चात मऊ जनपद के लिये प्रस्थान करेंगे।