आजमगढ़:मारपीट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- गम्भीरपुर
मारपीट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक- 03.11.2022 को आवेदक सुनील कुमार रावत पुत्र ज्ञानचंद निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे गांव के ही हरीश चंद्र रावत आदि चार नफर द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट किए जिसमें अधिक चोट लगने के कारण सहवाग मौके पर ही बेहोश हो गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 372 /22 धारा 323 308 आईपीसी बनाम हरीश चंद्र रावत आदि पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक राकेश तिवारी द्वारा संपादित की जा रही थी

आज दिनांक 01-12-22 को गम्भीरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त हरिश्चंद्र रावत व पंकज इस समय अमिलिया हाइवेज के पास समय करीब 8:30 बजे अभियुक्त हरिश्चंद्र रावत पुत्र पुत्र पततर, पंकज पुत्र गुलाब निवासी गढ़ अमिलिया थाना गंभीरपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-

1- 372 /22 धारा 323 308 आईपीसी, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- हरिश्चंद्र रावत पुत्र पुत्र पततर, निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर आजमगढ़
2- पंकज पुत्र गुलाब निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot