प्रेस-विज्ञप्ति
थाना सिधारी
किसान रमेश यादव को अगवा कर 20 दिनो से बंधक बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त का सहयोगी गिरफ्तार
पूर्व की घटना .. वादिनी सुभावती देवी पत्नी रमेश यादव ग्राम इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक 27.11.2022 को थाना सिधारी पर तहरीर दिया कि उसके पति रमेश यादव को विपक्षीगण 1- सन्तराज यादव पुत्र लालचन्द सा0 इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ 2- सुनिल कुमार यादव पुत्र सुबाष यादव सा0 बरही थाना सिधारी आजमगढ़ 3- देवेन्द्र यादव पुत्र बालदीन यादव सा0 हेगापुर थाना सिधारी आजमगढ़ 4- आशीष यादव पुत्र राजेश यादव सा0 हेगापुर थाना सिधारी आजमगढ़ के द्वारा जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर 7 विस्वा जमीन बिना कोई पैसा दिये बैनामा करा लिया गया है व पति को कही बंधक बनाकर छिपा दिया गया है और छोड़ने के नाम पर 02 लाख रुपये की माँग करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 434/22 धारा 364ए0 भादवि के पंजीकृत किया गया।
दिनांक- 27.11.2022 को मुकदमा उपरोक्त में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
दौरान विवेचना संकलित साक्ष्यों से अपहृत रमेश यादव को धोखा देकर उसकी जमीन की कम कीमत बताकर बैनामा कराने वाले बैनामा लेखक उमेश चन्द्र सिंह पुत्र राधे प्रसाद सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा लाभ प्राप्त करना पाया गया जिस पर उन्हे प्रकाश में लाया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 419/420 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 01.12.2022 को व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त उमेश चन्द्र सिंह पुत्र राधेप्रसाद सिंह सा0 उकरौड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ़ को रजिस्ट्री कार्यालय सिधारी स्थित उनके कक्ष से समय 13.20 बजे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बैनामा लेखक के रूप में रजिस्ट्री कार्यालय सिधारी पर पंजीकृत हूं तथा संतराज यादव निवासी देवकली तथा सुनील कुमार यादव निवासी बरही को भली भांति जानता हूं जो लोग बैनामा कराने के लिए मेरे पास आते रहते हैं तथा फायदे के लिए जमीन की मालियत कम दिखाने पर मुझे रूपये देते हैं चूंकि मैं यहां पर काम करता हूं इसलिए उनके साथ आने वाले गरीब किसान मेरी बात का विश्वास कर लेते हैं। संतराज यादव ने मेरे यहां 01.10.2022 को अरूण कुमार दूबे व ओमप्रकाश यादव के बीच का बैनामा, दिनांक 09.11.2020 को रतन कुमार व विनोद के मध्य का बैनामा तथा दिनांक 01.07.2021 को बबलू पुत्र सदन व फैजुर रहमान का बैनामा व विनोद कुमार व श्रीमती संगीता देवी के बीच का बैनामा कराया था जिसमें सभी विक्रेता देवकली व उसके आस पास के गांव के थे । इसी प्रकार मार्च 2021 में मंतोरनी देवी द्वारा हिमांशू व सुनील कुमार यादव को बेची गयी जमीन का बैनामा संतराज व सुनील ने करवाया था। इस प्रकरण में भी संतराज और सुनील, रमेश यादव को लेकर मेरे पास आये थे उस दिन लगभग तीन बज जाने के कारण मैने बैनामा न होने की बात बतायी तथा अगले दिन सर्वर डाऊन था इसलिए बैनामा नहीं हुआ। फिर यह लोग दिनांक 09.11.2022 कत आये तथा मुझसे कहे कि रमेश को आप समझा बुझा दीजियेगा जिससे उसकी जमीन कम कीमत में हम लोगों को मिल जाय तथा इस काम के लिए मैने उनसे दो लाख रूपये लिये। मैने रमेश को बताया कि तुम्हारी जमीन कृषि कार्य के लिए है तथा आबादी से दूर है इसलिए उसकी कीमत कम है जबकि वह कह रहा था कि वहां पर जमीन आठ दस लाख रूपये बिस्वा बिक रही है। परन्तु मैने उसे समझा बुझाकर धोखा देकर उसके जमीन का बैनामा सुनील यादव के नाम करा दिया। यह पूछे जाने पर कि बैनामे पर लेखक के रूप में शशिकान्त सिंह का नाम क्यों है तो उन्होने बताया कि सभी लोग मेरे पास आते हैं तथा मैं बैनामा दूसरों के द्वारा लिखवाकर उन्हे उनकी फीस दिला देता हूं तथा धोखा धड़ी करके जो लाभ मिलता है वह मैं स्वयं ले लेता हूं ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 434/22 धारा 364ए/419/420 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त
1- उमेश चन्द्र सिंह पुत्र राधे प्रसाद सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र करीब 53 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस
1. व.उ.नि. संजय कुमार सिंह थाना सिधारी आजमगढ़