आजमगढ़ : 18 दिव्यांगजनों को ट्राई ट्राईसाइकिल एवं 18 जोड़ी बैसाखी का वितरण किया गया

प्रेस नोट
आजमगढ़ 03 दिसम्बर– जिला चिकित्सालय सदर (डीडीआरसी) आजमगढ़ में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम में 18 दिव्यांगजनों को ट्राई ट्राईसाइकिल एवं 18 जोड़ी बैसाखी का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री ध्रुव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि दिव्यांगजन बहुत ही परिश्रमी होते हैं एवं उनके द्वारा जनपद में राज्य सरकार द्वारा ट्राई ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देने के साथ ही कैम्प में आये हुए समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया गया कि ट्राई ट्राईसाइकिल योजना में मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रति वर्ष दिव्यांगजनों को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम किया जाता है।
आज के वितरण कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह एवं कनिष्ठ सहायक श्री सुरेन्द्र लाल गौतम, श्री जितेन्द्र प्रजापति, श्री संजय गौतम, श्री विरेन्द्र कुमार भाष्कर तथा बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के श्री ब्रजभूषण त्रिपाठी, श्रीमती सुनन्नदा तिवारी एवं श्री चंचल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-03.12.2022——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot