विजयवर्गीय का सोनिया व कांग्रेस पर पलटवार, बोले- चर्च और मस्जिद खुलवा लोगों की करें मदद

इंदौर: देश में कोरोना संकट के दौर में मंदिरों के ट्रस्ट को खोलकर लोगो की सहायता करने के लेकर कांग्रेस के अशोक चव्हाण द्वारा किये गए ट्वीट पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है की एकाध मस्जिद, एकाध चर्च के बारे में क्यों नही बोलते वो इनके भी तो होगे ना अकाउंट मन्दिर के बारे में ही क्यों बोलते है। बाइपास पर लोगो की सेवा करने वालो का विश्वास बढ़ाने और खुद मजदूरों की मदद के लिए पहुंचे।

इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और इंदौर बाइपास का उदाहरण देकर कहा कि हनुमान मंदिर, सांई मन्दिर और तिरुपति बालाजी मंदिर के टेंट लगे हुए। जहां से लोगो की मदद की जा रही है। मंदिरों से तो हो रहा है। अब अशोक चव्हाण जरा सोनिया से बोले कि बहुत सारे चर्च है। दुनियाभर में और वो चर्च की हमेशा पैरवी करती है। एकाध चर्च का ट्रस्ट दान के लिए खुलवाए और अशोक चव्हाण अजमेर शरीफ की दरगाह के बारे में बोले। वहां सालभर में 250 से 300 करोड़ रुपए आते है। उन्होंने कहा कि मंदिर वाले तो सब कर रहे है और कांग्रेस कम से कम इसमे वोट की राजनीति न करे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot