आजमगढ़ : थाना कन्धरापुर पुलिस ने चोरी गये मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति

थाना कन्धरापुर पुलिस ने चोरी गये मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना का विवरण – वादी  इन्द्रेश कुमार सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी दरौरा (देवखरी) थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ के द्वारा एक प्रा0पत्र पुलिस अधीक्षक के शि0प्र0सं0 332 दिनांकित 14.11.22  को दिया था कि दिनाक  15.10.2022 को रात्रि में वादी अपने दुकान पर सो रहा था कि सेटरिंग बांस , बल्ली की दुकान गोपालम् ट्रेडर्स राधा रेस्टोरेंट के आगे दरौरा रोड पर स्थित है। अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में आकर वादी का मोबाइल रियलमी-9 आई कम्पनी सिम नं0 7839XXXXXX, 831XXXXX व कैश लाकर की चाफी कमरे से लेकर लाकर को खोल कर उसमे रखा 12,000 रूपया नगद बिक्री का व बैक सहित  जिसमें आधार कार्ड व अन्य काजात चुरा लिए जाते समय बाहर सभी कागजात फेंक कर मोबाइल व रुपया लेकर चले जाने के सम्बन्ध में  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 269/22 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण-

दिनांक- 27.01.2023 को उ0नि0 रतन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अमीत कुमार यादव पुत्र श्री सत्यनारायण यादव निवासी ग्राम गद्दीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र 21 को देसी शराब के ठेके के पास मंदूरी से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल रियल-मी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया

*पंजीकृत अभियोग- *

1-मु0अ0सं0 269/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना कन्धरापुर, आजमगढ़

गिफ्तार अभियुक्त

1- अमीत कुमार यादव पुत्र श्री सत्यनारायण यादव निवासी ग्राम गद्दीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष ।

बरामदगी-

एक अदद मोबाइल रियल-मी निला कलर IMEI NO 8607560XXXXXXXXXX, 860756XXXXXXXXXX

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 रतन कुमार सिंह थाना कन्धरापुर, आजमगढ़।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot