सोनभद्र : अपर पुलिस महानिदेशक जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की वार्ता, कही ये ख़ास बात

सोनभद्र पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः 27.01.2023

अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी श्री राम कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर श्री आर0पी0सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद से तीन प्रदेशो की सीमा के थाना कोन की चौकी पोखरिया क्षेत्रान्तर्गत में ग्राम बसुहारी कला में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की गयी वार्ता तथा कराया गया सुरक्षा एवं सहयोग का एहसास एवं चौकी चाचीकला में किया गया रात्रि विश्राम ।

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी श्री राम कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर श्री आर0पी0सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्धारा चौकी पोखरिया,थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसुहारी कला में जनचौपाल कर लोंगो की समस्यायें सुनी गयी तथा उनके द्वारा बताये गये समस्याओ के निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उनके द्वारा पानी, बिजली, स्वास्थ्य सम्बन्धी मुख्य समस्याएं बतायी गयी । अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जनचौपाल मे एकत्रित लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने व शिक्षित करने पर विशेष प्रकाश डाला गया । जिससे क्षेत्र का विकाश हो सके एवं उनका जीवन स्तर मे सुधार हो सकें एवं पढांई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । थाना परिसर में जनचौपाल व चौकीदारो का सम्मेलन कर समस्यायें सुनी गयी। तत्पश्चात चौकी चाचीकला में महोदय द्वारा रात्रि विश्राम किया गया एवं आज दिनांक 27.01.023 को चौकी चाचीकला में महोदय द्वारा मीडियाकर्मियों सें शिष्टाचार भेंट की गयी ।
इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा चौपाल के माध्यम से बताया गया कि सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में मादक पदार्थ बनाने/बेचने व परिवहन करने वाले, गौतस्कर, चोरी आदि के अपराध एवं अपराधियों के बारे में गोपनीय सूचना दें, जिससे समय रहते अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके । जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा दिये गये सुझाव व समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot