आजमगढ़ : छह सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण चिकित्सक सेवा एसोसिएशन ने सीएम के नाम मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। पुलिसिया उत्पीड़न से रोके जाने सहित छह सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण चिकित्सक सेवा एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपकर न्याय दिलाने की मांग किया। इस दौरान चिकित्सकों ने हमारी मांगें पूरी करो, ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान देने के लिए आवाज उठाई गई।
सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एके जैसवारा ने बताया कि ग्रामीणांचल में बेहतर आकस्मिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु ग्रामीण चिकित्सक मानवीयता की सेवा कर रहा है लेकिन दुर्भाग्य है कि ग्रामीण चिकित्सकों का कई तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि हमारे फौरी तौर पर दिए गए प्राथमिक उपचार के दम पर बहुत से हायर सेंटरों ने मरीजों की जान बचाई है, जिसे नकारा नहीं जा सकता।
एसोसिएशन की छह सूत्री मांगो का जिक्र करते हुए प्रदेश सचिव एचजी विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में सीएमओ के जांच के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने, डिप्लोमा धारक एवं अनुभवशील चिकित्सको को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाने, नर्सिंग/पैरामेडिकल के हर डिपार्टमेंट की भर्ती निकाली जाए, अनुभवशील ग्रामीण चिकित्सको को शासन द्वारा नामित चिकित्सको से 6-12 माह का प्रशिक्षण दिलाकर प्राथमिक उपचार की स्वीकृति प्रदान किए जाने, स्वास्थ्य सम्बन्धित रोगों से बचाव के लिए जन-जागरुकता में ग्रामीण चिकित्सको को भी प्राथमिकता दिए जाने व डिप्लोमा धारक/अनुभवशील चिकित्सको को सम्मान देते हुए ग्रामीण चिकित्सक शब्द के प्रयोग का पूर्ण अधिकार दिए जाने की मांग किया है।
जिलाध्यक्ष डा संतोष शर्मा ने कहाकि लम्बे समय से ग्रामीण चिकित्सकों का उत्पीड़न किया जा रहा था लेकिन एसोसिएशन ने अपनी महती भूमिका निभाकर हम चिकित्सकों के संघर्ष को मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दिया है वे दिन दूर नही जब हमें हमारा सम्मान मुख्यमंत्री खुद देंगें।
इस अवसर पर डा दिनेश शर्मा, डा अनिल सरोज, डा चन्दू भट्टाचार्य, रामजीत सोनकर, एसके तिवारी, गौरांगा कुंडू, अनुराग चौरसिया, हरिराम सरोज, डा उमेश यादव, विजय चौहान, राजेश शर्मा, डा मुसिफर यादव, डा कमलेश विश्वास, ओपी सरोज, आर सेन, अजीत पोद्दार, रामलखन चौहान, सागर विश्वास, विरेन्द्र यादव, सुमन दत्ता, सुभाष चौहान, गुलाब विश्वकर्मा, जयंत मलिक,  राजकुमार सहित आदि ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot