प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। होमगार्ड जवानों से धनउगाही किए जाने की शिकायत उत्तर प्रदेश होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से करते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग किया साथ ही चेतावनी दिया कि अगर शीध्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो एसोसिएशन अपने ही भ्रष्ट जिला कमांडेड के खिलाफ मोर्चाबंदी करने को बाध्य होगा।
सौंपे गए पत्रक में आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक ने बताया कि वर्तमान जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस आजमगढ द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए होमगार्डो से अवैध तरीके से धन उगाही की जा रही है। धनउगाही न मिलने पर होमगार्ड्स जवानों को कभी नोटिस देकर तो कभी ड्यूटी परेड से वंचित करके परेशान किया जा रहा है। सुविधा शुल्क मिलने के बाद पुनः बहाल कर दिया जा रहा है। श्री पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासनिक कार्यालयों में लगे संवेदनशील होमगार्ड्स जवानों से बीओ के माध्यम से तयराशि वसूली जा रही है। साथ ही कम्पनी कमाण्डर, सहायक कम्पनी कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर को शासन से मिलने वाले मानदेय व धनराशि को पास करने के लिए जनपद की सभी कम्पनी के अवैतनिक अधिकारियों से भी जबरदस्ती धनउगाही की जा रही है। इस आरोपों को लेकर जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कईयों के स्थानांतरण और बहाली की मिसाल देते हुए अपने ही विभागीय व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने जिला कमाण्डेन्ट के कृत्यों की जाँच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
पत्रक सौंपने वालों में ब्रह्मदेव सिंह, राजेन्द्र सिंह, सत्यनारायण शर्मा, विध्ंयाचल यादव, विजय पांडेय, ओमकार प्रजापति आदि मौजूद रहे।