प्रयागराज : माफिया अतीक के अवैध साम्राज्य को बढ़ाने वालों की पुलिस को मिली जानकारी

प्रयागराज

माफिया अतीक के अवैध साम्राज्य को बढ़ाने वालों की पुलिस को मिली जानकारी,

साबरमती के जीतू और केतन के जरिए अतीक ने गुजरात में किया था जमीन के धंधे में निवेश,

अहमदाबाद के नज़ीर बोरा और अली रजा के जरिए भी माफिया अतीक ने करोड़ों का किया था निवेश,

गुजरात, राजस्थान, मुंबई, एमपी और दिल्ली में निवेश की भी पुलिस को मिली जानकारी,

शुरुआती जांच पड़ताल में पंद्रह सौ करोड़ से ज्यादा के निवेश की मिली है जानकारी,

अतीक के यूपी से साबरमती जेल शिफ्ट होने के बाद के निवेश की मिली है जानकारी,

जांच एजेंसियां इन बेनामी संपत्तियों के दस्तावेजों की पड़ताल में जुटी हैं,

पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद जल्द ही इन बेनामी संपत्तियों को जब्त करेगी जांच एजेंसियां,