आजमगढ़, थाना सरायमीर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर लौटू को किया गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति

 

1. पूर्व की घटना- मु0अ0सं0 145/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज बिरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम 1. गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ उम्र 32 वर्ष, वांछित चल रहे  अभियुक्त की गिरफ्तारी आज दिनांक 04.06.2023 को किया गया ।

2. / इतिहास का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 04.06.2023 को समय करीब 11.10 बजे  घटनास्थल पेड़रा पुलिया थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ से वांछित घोषित  अभियुक्त गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ उम्र 32 वर्ष कही भागने के फिराक में था कि हम पुलिस बल द्वारा मुखबीर खास सूचना पर विश्वास करके  आज दिनांक 04.06.2023 को गिरफ्तार  किया गया जिसके पास एक नाजायज तमंचमा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर  बरामद हुआ ,जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

3. गिरफ्तारी का विवरण-  प्राप्त सूचनानुसार गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ उम्र 32 वर्ष  पुलिस बल के सहयोग से आज दिनांक 04.06.2023 को समय करीब 11.10 बजे  घटनास्थल पेड़रा पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।

4. पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0 145/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज बिरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 ।

2. मु0अ0सं0 161/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

5. आपराधिक इतिहास-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 08/21 60 आबकारी अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

2 20/19 60 आबकारी अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

3 89/21 60 आबकारी अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

4 120/20 3/25 आयुध अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

5 235/19 307 भादवि सरायमीर आजमगढ़

6 236/19 3/25 आयुध अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

7 238/22 457/380/411/413 भादवि सरायमीर आजमगढ़

8 240/22 3/25 आयुध अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

9 160/19 60 आबकारी अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

10 188/17 3/25 आयुध अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

11 441/13 379 भादवि फूलपुर आजमगढ़

12 426/13 3(1) गैंगेस्टर एक्ट सरायमीर आजमगढ़

13 296/13 120B/392/411 भादवि दीदारगंज आजमगढ़

14 145/23 3(1) गैंगेस्टर एक्ट सरायमीर आजमगढ़

15 161/23 3/25 आयुध अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त-

गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

2.का0  अतुल प्रताप सिंह , थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

3. का0 राहुल कन्नौजिया, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

4. म0का0 संजु देवी , थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।

4.म0का0 सपना तिवारी, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।