लखनऊ : एमबीबीएस करने के बाद अब सरकारी अस्पतालों में एक साल की इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे छात्र

बड़ी खबर

एमबीबीएस करने के बाद अब सरकारी अस्पतालों में एक साल की इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे छात्र ……
नेशनल मेडिकल कमीशन ने इस पर लगा दी है रोक ……

नए आदेश के तहत जिस कॉलेज से छात्र ने एमबीबीएस किया है वहीं से इंटर्नशिप भी करनी होगी …….
अस्पतालों में इंटर्नशिप के लिए आने वाले छात्रों को अफसर एनएमसी का हवाला देकर उन्हें कर रहे हैं वापस …….

गौरतलब है की एमबीबीएस के बाद छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप करना जरूरी है ऐसे में छात्र अपने कॉलेज के बजाय सरकारी अस्पतालों में करने आते थे इंटर्नशिप……
इसमें रूस, यूक्रेन से एमबीबीएस करने वालों समेत अन्य निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र भी थे शामिल …….

बताते चलें की लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में एमबीबीएस इंटर्नशिप की 60 सीटें थीं ….. सिविल में करीब 50 सीटों पर कराई जाती थी इंटर्नशिप…..
अब आयुर्वेद-यूनानी व होम्योपैथिक विधा के छात्रों की ही अस्पताल में होगी इंटर्नशिप…..
अस्पताल प्रभारियों का कहना है कि नए छात्रों को इंटर्नशिप का नहीं मिलेगा मौका ……