“मैं प्यार के चक्कर में बर्बाद हो गया, मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी प्रेमिका और उसका भाई है”
◆ प्रयागराज में AIIMS के डॉक्टर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में किया खुलासा
डॉक्टर : “9 लाख रुपए देकर अस्पताल में नर्सिंग अफसर बनवाया, अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है”
◆ डॉक्टर : “मेरी शादी जहां लगती है, वहां ये लड़की तुड़वा देती है, इसका भाई धमकी देता है कि तुम्हें बलात्कार केस में फंसवा देंगे”
डॉक्टर : “वे कहते हैं कि न जीने देंगे न मरने देंगे, ऐसे ही तड़पाते रहेंगे”