लखनऊ:खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लगाये जायेंगे एक लाख पौधे

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लगाये जायेंगे एक लाख पौधे।

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: 19 जुलाई 2023
प्रदेश सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग को एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके दृष्टिगत विभाग द्वारा जनपदों को आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक जनपद में जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा उन्हें आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष, जिला पूर्ति कार्यालय व जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय/क्षेत्रीय विपणन कार्यालय, कार्यरत उचित दर विक्रेताओं, पेट्रोल, डीजल रिटेल आउटलेट, एल०पी०जी० वितरकों, भारतीय खाद्य निगम के गोदामों, राइस मिलर्स आदि के यहां पौधरोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित कराया जाएगा।
लक्षित पौधरोपण में यथा संभव जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि कार्यक्रम की भव्यता बढ़ सके।