पुलिस नाका पर नहीं रोके जाएंगे निर्माण कार्य की सामग्री वाले वाहन, एसपी को दी गई जवाबदेही

रांची। डीजीपी एमवी राव ने मंगलवार को सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी व जोनल आइजी को पत्र लिखकर पुलिस नाका व गश्ती दल की कार्यशैली पर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा है कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाली सामग्री के आवागमन को कुछ पुलिस नाका व गश्ती दल बाधित कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के आवागमन में लगे वाहनों को नहीं रोकना है।

अगर किसी अपराध की सूचना पर रोककर पूछताछ करना आवश्यक हो तो कम से कम डीएसपी स्तर के पदाधिकारी ही संबंधित जांच करेंगे। अगर गश्ती दल एवं पुलिस नाका के पास वाहनों को अनावश्यक रोककर रखा जाता है तो संबंधित एसपी इसके लिए जवाबदेह होंगे। उन्होंने रेंज डीआइजी और जोनल आइजी को निर्देशित किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot