आजमगढ़ | ई० राम नयन शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्वमन्त्री रामआसरे |

ब्यूरो रिपोर्ट| आजमगढ़ ।
समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा आज आजमगढ़ स्थित मोहल्ला आराजीबाग में विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाण्ड विद्वान ई० राम नयन शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निजी निवास आराजीबाग पहुंचे। श्री विश्वकर्मा ने उनके पुत्र वेदेन्द्र शर्मा देशेयन्त्र शर्मा हेमेन्द्र शर्मा से मिलकर उन्हें साहस बढाया और कहा कि इस दुख की घडी में हम उनके परिवार के साथ हैं। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इंजीनियर राम नयन शर्मा का विश्वकर्मा समाज के जाग्रिति और विकास में बहुत बडा योगदान रहा है।आज उनके निधन से विश्वकर्मा समाज की बडी क्षति हुई है जिसका भविष्य में भरपाई होना मुश्किल है। साथ में डा० राजेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा सभासद राधेश्याममिश्रा दिनेश यादव शिव प्रकाश विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot