पनवाड़ी महोबा श्री बलदाऊ जी मंदिर पनवाड़ी में धूमधाम के साथ मनाया गया वासुदेव कृष्ण के बड़े भ्राता श्री बलदाऊ जी प्रकट उत्सव धूमधाम के साथ दोपहर 12:00 बजे मनाया गया इसमें नगर से हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे राम जानकी बड़ा मंदिर पनवाड़ी के महंत श्री राजेंद्र दास जी द्वारा प्रकट उत्सव कार्यक्रम मंत्री एवं वैदिक उच्चारण के साथ प्रकट उत्सव कार्यक्रम संपन्न कराया महंत जी के साथ बड़े मंदिर की पुजारी एवं पंडित दयाशंकर पटेरिया बलदाऊ जी मंदिर के पुजारी शर्मा जी इस मौके पर मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी भक्त जनों ने जन्मोत्सव का प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर सभी भक्तगण उपस्थित रहे





