एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक ठोककर भी टीम को जीत नहीं दिला सका ये बल्लेबाज

नई दिल्ली। बहुत कम बार ऐसा होता है जब कोई खिलाड़ी एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ता है और टीम हार जाती है। यहां तक कि दोनों पारियों में शतक ठोकने के बाद भी दशकों में एकाध बार ऐसा होता है जब टीम को हार झेलनी पड़ती है, लेकिन 140 साल से ज्यादा के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है जब एक खिलाड़ी द्वारा एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक ठोका गया हो और टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।

एक ही टेस्ट मैच में जब कोई खिलाड़ी दोहरा शतक और शतक जड़ने के बाद खुश तो बहुत होता है, लेकिन जब उस मैच का परिणाम टीम के पक्ष में नहीं आए तो ये बहुत ही निराशाजनक बात होती है कि इतनी बड़ी-बड़ी पारियां काम नहीं आ सकीं। शायद ये दुर्भाग्य ही है कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ ऐसा हुआ है, जब उन्होंने एक टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा, लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था साल 2001 में जब ब्रायन लारा ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा और दूसरी पारी में शतक जड़ा और टीम को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस तरह ब्रायन लारा दुनिया के एकमात्र दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी हैं, जिनका दोहरा शतक और शतक एक ही मैच में खराब चला गया। टेस्ट क्रिकेट में अमूमन ऐसा होता नहीं है, लेकिन ये संभव हो चुका है

दरअसल, 2001 में नवंबर के महीने में वेस्टइंडीज का सामना श्रीलंका से हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज के तत्कालीन कप्तान कार्ल हूपर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और कैरेबियाई टीम ने 390 रन बनाए थे, जिसमें से 221 रन अकेले ब्रायन लारा के थे। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर 627 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम फिर बल्लेबाजी करने उतरी तो 262 रन पर ढेर हो गई।

दूसरी पारी में ब्रायन लारा के बल्ले से 130 रन निकले थे। वहीं, श्रीलंका को 26 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इस मैच के लिए ब्रायन लारा को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था, लेकिन इससे खुशी नहीं मिल सकती थी, क्योंकि टीम को हार मिली थी। वहीं, दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए हशन तिलकरत्ने ने दोहरा शतक जड़ा था, जो कि टीम के लिए जीत की नींव साबित हुआ।