दिल्लीः केशवपुरम में जूते बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, फायर बिग्रेड की 23 गाड़ियों ने पाया काबू

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई । दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। फायर बिग्रेड विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया।

वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव में सोमवार देर रात आग लगने से 250 झोपड़ियां जल गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रात 12 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 28 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot