पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ब्राहुल गांधी लॉकडाउन और वासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर मोदी मोदी सरकार पर हमलावर हैं। अब इसी कड़ी में आज वह प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि लॉकडाउन से देश को कोई फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अब आप क्या करोगें।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी। लॉकडाउन के साथ 60 दिन हो गए, लेकिन भारत पहला देश है जो मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन बंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में लॉकडाउन फेल हुआ है, नरेंद्र मोदी का जो लक्ष्य था, वो पूरा नहीं। सरकार और पीएम बताएं कि आपकी स्ट्रैटिजी क्या है।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच यह राहुल की चौथी प्रेस वार्ता होगी। इससे पहले 16 अप्रैल, 7 मई और 15 मई को भी कांफ्रेस कर चुके हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने प्रवासी मज़दूरों के साथ मुलाकात की डॉक्यूमेंटरी जारी की थी। वीडियो में घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों ने अपना दर्द बयां किया था।
दरअसल कांग्रेस नेता दिल्ली की सड़कों पर भटकते मजदूरों से मिलने सड़कों पर उतरे थे। उन्होंने फुटपाथ किनारे बैठे मजदूरों से बातचीत कर उनका दुख-दर्द सुना था। कोरोना संकट में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की मुश्किलों और इनकी घर वापसी की मुश्किलों को लेकर राहुल गांधी लगातार आवाज उठाते रहे हैं।