आजमगढ़ – न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला

संवाददाता| विवेकानन्द पांडेय | आज़मगढ़

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पकरौल गांव निवासिनी पूनम मिश्रा पत्नी प्रमोद निवासी पकरौल थाना दीदारगंज ने मार्टिनगंज तहसीलदार प्रेम कुमार राय को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि निजी ग्राम स्थित आराजी  गाटा नंबर 702 रकबा सहसंक्रमणीय भूमिधर है, जो न्यायालय में विचाराधीन है, जिस पर विपक्षी गण संजय पुत्र सुभाष, रामानंद, विनोद मौके पर स्थगन आदेश के बाद भी जेसीबी लगाकर प्राथमिक के हिस्से व कब्जे की भूमि से मिट्टी निकाल रहे हैं और हरे-भरे आम के पौधों को छतिग्रस्त कर रहे हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर तहसीलदार प्रेम कुमार राय ने उस ग्राम के लेखपाल को मौके पर जांच करने का निर्देश दिया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot