थाना गम्भीरपुर
चोरी गये मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
➡दिनांक- 19.01.2024 को उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रोहुआ चौराहे पर पास खडा है, जो चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में कहीं जा रहा था। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक राव पुत्र रमेश निवासी अमौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके पास एक मोबाइल मिला, जो चोरी गये वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-392/2023 धारा-379 भादवि के मोबाइल से मैच खाता है।
➡गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि है कि साहब मैं व मेरा साथी उमेश पुत्र राजाराम निवासी बलिदासपुर गोमाडीह थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ दोनो मिलकर बालपुर से चुराये थे। जिसको मैं बेचने के लिये अपने साथी उमेश को बुलाया था वह भी आ रहा था तब तक आप लोगों ने मुझे पकड लिया है। अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब-13.05 बजे मौके से ही गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अभिषेक राव पुत्र रमेश साकिन अमौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-392/2023 धारा-379/411 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी का विवण-
1-एक मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 मिथलेश कुमार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का0 कमलेश कुमार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
का0 संदीप कुमार सिंह थाना गम्भीरपुर आजमगढ़