आजमगढ़ कार्यालय ऑटो रिक्शा यूनियन संघ ने किया ए.आर.टी.ओ. का घेराव

संवाददाता| सोनू सेठ | आजमगढ़

आजमगढ़ कार्यालय ऑटो रिक्शा यूनियन संघ के लोगों ने ऑटो रिक्शा की परमिट बढ़ाने को लेकर ए.आर.टी.ओ. का किया घेराव काफी देर चली वार्ता के बाद एआरटीओ द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा किस जिले में 10 साल ही मान्य है ऑटो रिक्शा के लिए इसके अतिरिक्त भी मांगे है माननीय मंडल आयुक्त के द्वारा किया जाएगा पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बिना परमिट के चल रहे हैं ऑटो रिक्शा पर हो रही लगातार कार्रवाई को देखते हुए आज ऑटो यूनियन संघ यमाटो मालिक आरटीओ कार्यालय पहुंचे अब देखना है माननीय कमिश्नर साहब इस पर जो निर्णय लेंगे उसको हम लोग पालन करेंगे

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot