थाना पवारा , जौनपुर
दिनांक – 25.03.2024
थाना पवाँरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 25 पाउच नाजायज देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन मे थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 धनंजय राय मय हमराह द्वारा दिनांक 25.03.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 40/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गंगा प्रसाद पटेल s/o बब्बन पटेल r/o बोडेपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 53 वर्ष को अवैध 25 पाउच देशी शराब 200ml के साथ ब्राह्मणपुर पुलिया से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण गंगा प्रसाद पटेल उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. गंगा प्रसाद पटेल s/o बब्बन पटेल r/o बोडेपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 53 वर्ष
अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 40/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पवारा जनपद जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया थाना पवांरा जनपद जौनपुर
2. उ0नि0 धनंजय राय थाना पवांरा जनपद जौनपुर
3. हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह थाना पवांरा जनपद जौनपुर
4. हे0का0 आशीष कुमार यादव थाना पवांरा जनपद जौनपुर