आजमगढ़: 20 श्रमिको को बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है

प्रेस नोट
दिनांक 10.04.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी एएचटी आजमगढ़ के मार्गदर्शन में जनपद में बन्धुआ श्रम की रोकथाम के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह आजमगढ़ द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी को जरिये दूरभाष सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र अहरौला के ग्राम पाकड़पुर माहुल जनपद आजमगढ़ में ए0एस0बी0 ईंट/भठ्ठा पर ईंट/भठ्ठा मालिक मो0 आतिफ पुत्र फारुख अहमद द्वारा 20 श्रमिको को बन्धक बनाकर मजदूरी कराया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम व उपजिलाधिकारी फूलपुर आजमगढ़ द्वारा ग्राम पाकड़पुर माहुल थाना क्षेत्र अहरौला जनपद आजमगढ़ पहुंच कर ए0एस0बी0 ईंट/भठ्ठा पर पहुच कर जांच की गयी तो मौके पर शिकायतकर्ता व बन्धक बनाये गये मजदूर मौजूद नही मिले जरीये दूरभाष वार्ता की गयी तो पता चला सभी श्रमिक अपने अपने घर जा चुके है । मौके पर श्रमप्रवर्तन अधिकारी द्वारा उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक मो0 आतिफ पुत्र फारुख अहमद ग्राम लोनियाडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध उक्त श्रमिको को न्यूनतम वेतन न देने के संबंध में नोटिस जारी किया गया । संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक/ सेवायोजकों को भविष्य में बन्धुआश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया, तत्पश्चात थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र फूलपुर के फूलपुर कस्बा के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों पर छापा मारा गया । उक्त अभियान में कुल 09 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया । मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिकों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराये । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।

उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारीगण-
1. श्री शशिकान्त पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ मय टीम ।
2. श्री देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ।
3. श्री विशाल कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ।
4. श्री अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी आजमगढ़ ।
5. उ0नि0 राम निवास राम, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
6. आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
7. म0आ0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी आजमगढ़ ।