आजमगढ़ : संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सेनिटाइजेशन एवं नालों की साफ-सफाई करायी जा रही है।

आजमगढ़ 23 अप्रैल– विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024) एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सेनिटाइजेशन एवं नालों की साफ-सफाई करायी जा रही है।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि जल जनित रोगों से बचाव हेतु कहीं भी पानी एकत्रित नही होने देना चाहिए, रूके हुए पानी के कारण जल जनित बिमारी होने का खतरा बना रहता है, घर के कूलर में नियमित पानी को बदलते रहना चाहिए, घर के आस पास यदि कहीं पानी रूका है तो उसे साफ करना चाहिए। रूके हुए पानी में जला हुआ मोबिल डालना चाहिए। कहीं भी कूड़ा एकत्रित नही होने देना चाहिए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करते हुए पम्पलेट बांटे गये एवं संचारी रोगों के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु आशा व एएनएम द्वारा पोस्टर बांटे गये एवं चस्पा किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा अभियान चलाकर ग्रा0 कैथीशंकरपुर, लालगंज एवं अन्य ग्रामों में संचारी रोगों से बचाव हेतु सुकर पशुपालकों का संवेदीकरण किया गया तथा आबादी से दूर सुकर पालने का सुझाव दिया गया एवं गन्दगी वाले स्थानों एवं पशुओं के आस पास सेनिटाइजेशन कराया गया। पशुओं के आसपास साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ ही जनपद के विभिन्न ग्राम/ब्लाकों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सेनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।